हरिद्वार, आम आदमी पार्टी ने महंगाई को लेकर जताई नाराजगी

0
27

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। आप की प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है। विगत छह माह में घरेलू सिलेंडर के दाम दो बार बढ़ा दिए गए। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। पेट्रोल , डीजल के दामो में बढ़ोतरी हो रही है । गृहणियों का बजट बिगड़ गया है। पहले से ही महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों को इस चारधाम यात्रा से उम्मीद जगी थी परंतु बढ़ते डीजल और पेट्रोल की मार से हर चीज महंगी हो जाएगी। केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाकर जनता को राहत देनी चाहिए।
जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद देश मे महंगाई का डबल अटैक हुआ है । पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी कर दी गयी । सब्जियों के दामो में दुगुनी व्रद्धि हो गयी है। केंद्र सरकार रशिया और युक्रेन युद्ध को जिम्मेदार बता रही है जबकि हकीकत ये है कि केंद्र सरकार की नीतियां चंद उद्योगपतियों के लिये बनती है। इनकी सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कोई जगह नही है । 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हुआ था सरकार चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही थी। चुनाव परिणाम आते ही जनता को चार राज्यो की जीत का उपहार केंद सरकार ने मंहगाई के रूप में दिया है। पिछले 8 सालों में महंगाई दर में व्रद्धि हुई है। आम आदमी पार्टी सदैव जनहित के मुद्दे उठाती है यदि सरकार ने समय रहते कोई आवश्यक कदम नही उठाएं तो पार्टी विरोध स्वरूप सड़को पर उतरेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here