हरिद्वार , आम आदमी पार्टी ने विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाए

0
23

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्य शैली शुरू से ही विवादास्पद रही है। पिछले कुछ महीनों में प्राधिकरण द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कार्य और अवैध कॉलोनियों को सील करने का काम किया था। तब मानो ऐसा लग रहा था जैसे प्राधिकरण सुनियोजित तरीके से शहर का विकास चाहता है और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त है परंतु जिस तरह सीलिंग के बाद निर्माण कार्य केवल फाइलों में बंद है परंतु जमीनी स्तर पर लगातार चल रहे हैं। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भू माफियाओं से सांठगांठ कर चुप्पी साध ली है। हरिद्वार में कई ऐसी बहुमंजिला मंजिला इमारत और होटल या तो गंगा किनारे या मानकों के विपरीत निर्माणाधीन हो रहे हैं, परंतु प्राधिकरण आंख मूंद कर बैठा है कार्रवाई के नाम पर छोटे-छोटे भू स्वामियों के ऊपर कार्रवाई कर मोटी रकम वसूलने का काम प्राधिकरण कर रहा है ।
आम आदमी जमा पूंजी कर या बैंक लोन लेकर मकान बनाता है और प्राधिकरण लेंटर डालने के बाद उसे सील कर कंपाउंडिंग के नाम पर मोटी रकम लेकर चुप बैठ जाता है। ऐसे में प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है । हरिद्वार प्राधिकरण की नाक के नीचे भू माफियाओं की शरण स्थली बन गया है
अवैध कॉलोनियों के नाम पर हरे भरे पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है वही प्राधिकरण और वन विभाग चुप है।
यदि प्राधिकरण ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं गई तो आम आदमी पार्टी प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here