हरिद्वार-:आम आदमी पार्टी ने अमृत गंगा योजना नाला निर्माण के दौरान मजदूर की मौत होने पर मुवावजे की मांग की

0
86

हरिद्वार-:आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेसवार्ता कर अमृत गंगा योजना के तहत हो रहे नाला निर्माण कार्यो पर घोर अनिमियताये एवम लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एक प्रेसवार्ता की गई। जिसमें प्रेमनगर आश्रम पुल के पास नाला निर्माण कार्य के दौरान घर की दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत हो गयी एवम दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि जिस तरह कुंभ कार्यो को निपटाने के लिये आनन फानन में कार्य किये जा रहे है उसमें बहुत लापरवाही बरती जा रही है। गंगा अमृत योजना के तहत करोड़ो रुपये स्वीकृत किये गए है। जिसमे घर घर शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की जाएगी जिसमें वर्षो पुरानी लाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा जो कि तीन फेस में पूरा होना है। कुम्भ के कार्य गैस पाइपलाइन एवम विधुत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड तार बिछाने का कार्य भी चल रहा है ।जिसमे घोर अनिमियताये एवम लापरवाही एवम दुर्घटनाएं सामने आ रही है। जिस कार्यदायी संस्था को जिमेदारी मिली है उनके अधिकारी मौके पर नही मिलते है। मजदूरों के भरोसे कार्य चल रहा है। सरकारी अधिकारी भी मौके पर नही जाते जिससे कई घटनाएं पूर्व में हुई है । जिसमे विवेक बिहार में अंडरग्राउंड तार डालने के दौरान आग लग गयी थी ।स्थानीय निवासियों की शहरी विकास मंत्री के प्रतिनिधि से भी कई बार बहस एवम हाथापाई की नोबत तक आ गयी। कल की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवम दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
पूर्व जिला सचिव एवम विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा की हम हरिद्वार में हो रहे निर्माण कार्यो का स्वागत करते है परंतु जिस तरह निर्माण कार्यो के दौरान घोर अनिमियताये एवम लापरवाही सामने आ रही है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।इसका प्रमुख कारण कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी ,ठेकेदार एवम सरकारी अधिकारी का मौके पर न होना है। कई बार आम आदमी पार्टी ,व्यापारी एवम स्थानीय निवासी इन अनिमियताओ की शिकायतें कर चुके है एवम सरकार प्रसाशन एवम मंत्री के कानों में जु तक नही रेंगती हम सरकार एवम कार्यदायी संस्था से मृतक मजदूर को 5 लाख जुर्माना एवम घायल मजदूर एवम अस्पताल में उपचार के दौरान पूरा फ्री इलाज एवम 2 लाख मुवावजे की मांग करती है । दुर्घटना के वक्त ठेकेदार द्वारा मौके से फरार होने पर उपरोक्त ठेकेदार पर कार्यवाही एवम निष्पक्ष जांच की मांग करते है इस अवसर पर हेमा भण्डारी , अनिल सती, पवन कुमार, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here