हरिद्वार, रुड़की गंग नहर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर से एक 23वर्षीय युवक चार दिन से लापता था जिसका शव आज आम के बाग से बरामद हुआ परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को कार्यवाही करने की बात कही
मिलि जानकारी अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक 25 जुलाई रात को घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया, जिसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। 26 जुलाई को भी स्वजन उसे तलाशते रहे। रात को स्वजन को किसी ने बताया कि दीपक का शव आम के बाग में पड़ा है। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे।
मृतक के चेहरे और शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं। स्वजन ने दीपक की हत्या की आशंका जताई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।