हरिद्वार, आयुर्वेद डाक्टर के यहाँ बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट जांच में जुटी पुलिस

0
59

हरिद्वार, हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं कभी ज्वेलरी शोरूम को लूट लेते हैं तो कभी घरों को बना लेते हैं निशाना ऐसा ही मामला एक ज्वालापुर क्षेत्र के रामनगर से सामने आया है जहां पर एक आयुर्वेदिक डॉक्टर मरीजों का हर रोज इलाज करता था वही आज दो बदमाश मरीज बनकर आए और डॉक्टर को बंधक बनाकर करीब तीन लाख की रकम और एक सोने का हार लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपति से लूटपाट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

मिली जानकारी अनुसार ये घटना ज्वालापुर और कनखल के मुख्य मार्ग की बताई जा रही है बुजुर्ग आयुर्वेद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी विजया अग्रवाल के साथ मुख्य मार्ग पर बने घर में रहते हैं। और वही से ही अपना क्लिनिक चलाते है हर रोज की तरह आज भी बे मरीज देख रहे थे की दो यक्ति मरीज बन कर उनके क्लीनिक आये और पेट दर्द बताने लगे दोनों ने मास्क और मफलर पहन रखा था जब डॉक्टर ने मरीज को दवाई देनी चाहिए तो उसने डॉक्टर को बंधक बना लिया और घर में ले जाकर उसकी पत्नी को भी डराया पत्नी ने कैसे-कैसे करके अपने आप को बंधक से मुक्त कराकर पड़ोसी को इसकी जानकारी दी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति से घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि युवकों ने मुंह कवर किए हुए थे। बुजुर्ग दंपति ने हुलिए की कुछ जानकारी दी है। घटना के खुलासे के लिए सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here