हरिद्वार मे अब चलेगी इंटरसेप्टर वैन ये गाड़ी उन लोगो के लिए है जो लोग जल्दी मे रहते है अब आप को हरिद्वार मे आने से पहले अपनी गाड़ी कि स्पीड कम करनी होगी नही हो जयेगी आप कि गाड़ी सीज पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से जनपद हरिद्वार हेतु आवंटित इंटरसेप्टर वाहन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस महोदय द्वारा पुलिस लाईन हरिद्वार परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
हरिद्वार जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड से वाहन का संचालन किया जाना होता है, जिस कारण दुर्घटनाएं होती हैं, ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद हेतु आवंटित इंटरसेप्टर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार इंटरसेप्टर वैन आधुनिक तकनीकों से लैस इस वाहन में की कई खूबियां मौजूद हैं, जैसे कि आधुनिक लेजर तकनीक पर आधारित कैमरा, लेजर स्पीड रडार गन, स्वतः ही नंबर प्लेट ! पहचानने की क्षमता, सिस्टम, रूफ टॉप कैमरा, डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज एलईडी डिस्पले एवं प्रिन्टर लगे हुए हैं। जो दो किलोमीटर से भी अधिक दूरी से किसी भी गाड़ी की रफ्तार को पकड़ लेता है। पहले वाली इंटरसेप्टर गाडिय़ां केवल डेढ़ किलोमीटर तक ही स्पीड को स्पष्ट नहीं पकड़ पाती थी। नई इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे भी उच्च गुणवत्ता वाले हैं। इसके कैमरे किसी भी मौसम में सटीक काम करने में सक्षम हैं।
वाहन द्वारा अपनी दिशा को परिवर्तित करने, 2- निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड व 3- नशे की हालत में वाहन का संचालन करने की स्थिति।
इस वाहन पर लगे सहवर्ती उपकरण निम्नानुसार सहायक सिद्ध होंगे।
लेजर स्पीडगन, यह सड़क से गुजरने वाले हाई स्पीड वाहनों को कैमरों के माध्यम से परख लेगा एवं दूर तक का फोटो भी क्लिक कर सेव कर लेगा।
स्पीडोमीटर यह सामने से आने जाने वाले वाहन की तीव्र गति को चैक करेगा। जिससे वाहन का फोटो, रजिस्टेशन नम्बर तथा वाहन का प्रकार सभी की एक साथ फोटो खींच लेगा तथा घटित घटना क्रम की तिथि व समय का भी अंकन कर लेगा।
ब्रीथ एनालाईजर यदि किसी व्यक्ति द्वारा शराब पीकर वाहन का संचालन किया जा रहा हो तदनुसार संबंधित वाहन का विवरण संकलित कर लेगा।
रूफ टाँप कैमरा यह वाहन के छत पर लगा घुमावदार अर्थात घूमने वाला कैमरा है, जो कि प्रत्येक साइड सड़क पर नजर बनाए रखेगा तथा सड़क पर होने वाली गतिविधियों को इन्टरसेप्टर वाहन में लगे मानिटर में प्रदर्शित करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस , पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमति कमलेश उपाध्याय,अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत पंवार नोडल अधिकारी कोविड19, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय विश्नोई, क्षेत्राधिकारी लाईन / सदर बिजेन्द्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री पूर्णिमा गर्ग प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र जोशी,यातायात निरीक्षक दितीय नगर हितेश कुमार, यातायात निरीक्षक तृतीय मौहम्मद अकरम, उ0नि0 सुरेश चन्द सकलानी, तथा उपनिरीक्षक परिवहन रेवाधर भटट, मीडिया सेल से कॉन्स्टेबल गिरीश सती आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।