हरिद्वार, परिवहन निगम के एआरटीओ ने अपने ही विभाग के दरोगा के साथ की जमकर मारपीट की इस दौरान पीटते हुए दरोगा बोल राहा है की वह बीमार था उसके बाद भी एआरटीओ ने फिर भी मारपीट की
मिलि जानकारी एआरटीओ ने किसी काम से अपने सिपाही को फोन किया था। सिपाही ने फोन नहीं उठाया तो एआरटीओ दफ्तर से बाहर आये और सीनियर सिपाही से हाथापाई करने लगे। दबंग एआरटीओ यहीं नहीं रुका और सिपाही के साथ मारपीट करने लगा। सिपाही को नीचे गिराकर पीटने लगे।
साथ ही गाली गलौज और बुरा बर्ताव भी किया। वायरल वीडियो में सिपाही अपनी तबीयत ठीक न होने तथा एआरटीओ को बॉस होने की याद दिलाते रहे, लेकिन एआरटीओ एक न माने। इस दौरान कुछ अन्य सिपाही और कार्यालय स्टाफ भी मौके पर बीच बचाव को आगे आये। लेकिन वे रूके नहीं।