हरिद्वार जिले के लक्सर एकता हॉस्पिटल में डिलीवरी के समय दो बच्चों की मौत के बाद हंगामा परिजनो ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही काआरोप और जम कर किया हंगामा मौके पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया
मिलि जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र सुल्तानपुर के निहनंदपुर गाँव की दो महिलाओ की डिलीवरी एकता हॉस्पिटल में हुई थी जिसके दौरान दोनो बच्चों की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनो ने गंभीर आरोप डॉक्टर पर लगाये
वही दूसरे मरीज नंदपुर गाँव के है उनके परिजनो का कहना है की डाक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया था लेकिन डाक्टर लापरवाही से दोनो बच्चोंकी मौत हो गयी
वही मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर मनोज नौटियाल ने बताया की एकता हॉस्पिटल में दो बच्चों की मौत हो गयी है आगे की कार्रवाही जांच के बाद होगी