हरिद्वार, एक तरफा प्यार मे पागल, युवक ने युवती के ऊपर डाला तेजाब

0
361

हरिद्वार मे एक पागल युवक ने एक सोती हुई युवती के मुँह पर तेजाब डाल दिया था जिसके वाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसने कई ऐसे मामले से पर्दा उठा दिया जिस सुनकर हर कोई हैरान है जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500का इनाम घोषित किया है

मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव मे दस दिन पहले एक सोती हुई युवती किसी ने तेजाब फेक दिया था जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की

धनपुरा में बर्तन की दुकान चलाने वाले घिस्सुपुरा गांव निवासी फरीद का नाम सामने आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, पर फिर बाद में सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

उसने बताया कि वह कई साल से युवती से प्यार करता था, लेकिन युवती हर बार इनकार कर देती थी। साथ ही उसके परिवार से शिकायत करने की धमकी भी देती थी। इसलिए गुस्से में उसने युवती पर तेजाब फेंकने की योजना बनाई। दो नवंबर को मौका लगते ही वह रात के समय दबे पांव युवती के घर गया और युवती के मुँह पर तेजाब डाल दिया

वही एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपित फरीद काफी समय से युवती को परेशान करता आ रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान, फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार, उपनिरीक्षक संजीव ममगाई, कॉन्स्टेबल हरिराज, सौदीश, राजा राम और गीता शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here