हरिद्वार मे एक पागल युवक ने एक सोती हुई युवती के मुँह पर तेजाब डाल दिया था जिसके वाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसने कई ऐसे मामले से पर्दा उठा दिया जिस सुनकर हर कोई हैरान है जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500का इनाम घोषित किया है
मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव मे दस दिन पहले एक सोती हुई युवती किसी ने तेजाब फेक दिया था जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की
धनपुरा में बर्तन की दुकान चलाने वाले घिस्सुपुरा गांव निवासी फरीद का नाम सामने आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, पर फिर बाद में सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
उसने बताया कि वह कई साल से युवती से प्यार करता था, लेकिन युवती हर बार इनकार कर देती थी। साथ ही उसके परिवार से शिकायत करने की धमकी भी देती थी। इसलिए गुस्से में उसने युवती पर तेजाब फेंकने की योजना बनाई। दो नवंबर को मौका लगते ही वह रात के समय दबे पांव युवती के घर गया और युवती के मुँह पर तेजाब डाल दिया
वही एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपित फरीद काफी समय से युवती को परेशान करता आ रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान, फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार, उपनिरीक्षक संजीव ममगाई, कॉन्स्टेबल हरिराज, सौदीश, राजा राम और गीता शामिल रहे