हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के पास पीएनबी बैंक में लगे एटीम मशीन को लूटने के लिए पहुंचे अपराधी को पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार वही एक भागने में रहा कामयाब जांच मे जुटी पुलिस
मिली जानकारी अनुसार कनखल थाना क्षेत्र में देर रात हरियाणा से आए बदमाशों ने पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश की। एटीएम में करीब 25 लाख रुपये मौजूद थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम की सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलेंडर, पेट्रोमैक्स, फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एटीएम को काटने का तरीका यू ट्यूब से सीखा था। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात करीब ढाई बजे की है।पुलिस ने दोनों बदमाशों कार्तिक राणा(25) पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा और धीरज(28) पुत्र जयपाल निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा को दबोच लिया। उनकी कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।