हरिद्वार कुछ समय पहले ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ कर दी थी जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था वही ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के जिला अस्पताल से सामने आया है जहां हरिद्वार। के सरकारी अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक ने एक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसके पिता की शिकायत आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार 12 जून को उसकी बेटी को चिकित्सक अनस जाहिद एक कमरे में ले गया, जहां उसकी पुत्री से छेड़छाड़ की गई। उसकी पुत्री जैसे तैसे चिकित्सक के चंगुल से छूटकर कमरे से भागने में कामयाब रही। बताया कि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। बताया कि जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम का कण्डवाल ने तत्काल सीएमओ हरिद्वार डॉ मनीष दत्त से फोन पर वार्ता करते हुए ईएमओ के विरूद्ध जांच करने व शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। सीएमओ डॉ. मनीष ने कहा कि मामले हम भी जांच कर रहे है। जिसपर आयोग अध्यक्ष ने उन्हें मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। कुसुम कण्डवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे आरोपी से सख्ती से पेश आते हुए उसके विरुद्ध विभाग द्वारा भी कठोर कार्रवाई की जाए।