राज्यउत्तराखंडएक्सक्लूसिव हरिद्वार एसएसपी की बड़ी कार्रवाई कई थानाध्यक्ष हटाए गए कनखल एसओ नरेश राठौर भी हटाए गए By nrnews - May 24, 2023 0 49 Share Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Tumblr हरिद्वार एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई थानाध्यक्ष हटा दिए हैं. कार्रवाई होने पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है. इंस्पेक्टर (सिडकुल) रमेश तनवर, कनखल एसओ नरेश राठौर, बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा, बुग्गावाला एसओ अनिल चौहान, एसओ पथरी हटाए गए है.