हरिद्वार, कारोनो काल के चलते एक के बाद तबादले होते जा रहे है वही आज सुबह से दुसरी बार एसएसपी कार्यलय से लिस्ट जारी की है जिसमे थानाध्यक्ष कलियर एसआई जगमोहन रमोला को एसआईएस हरिद्वार भेजा है जबकि उनके स्थान पर कोतवाली लक्सर अनतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई धर्मेंद्र राठी को थानाध्यक्ष कलियर भेजा है। इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार ने 8 पुलिस कर्मियो को इधर से उधर भेज कर नई जिमेदारी सौपी