हरिद्वार,हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को जिले के चार इंस्पेक्टरों को रिलीव कर दिया गया है, जबकि पांच इंस्पेक्टर आज आमद दर्ज कराएंगे। हरिद्वार से लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी व पुलिस कार्यालय में तैनात मनोज कुमार मेनवाल का तबादला देहरादून और रुड़की के यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम का ट्रांसफर पौड़ी हुआ है। वहीं, देहरादून से ऐश्वर्या पाल, महेश जोशी, देवेंद्र चौहान, बीएल भारती और पौड़ी से नरेंद्र बिष्ट का तबादला हरिद्वार हुआ है। गुरुवार को अमरजीत सिंह, प्रवीण कोश्यारी, प्रदीप चौहान व मनोज मेनवाल को रिलीव कर दिया गया। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम को राष्ट्रपति के आवागमन की व्यवस्थाओं को देखते हुए अभी रिलीव नहीं किया गया है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत नेबताया कि चार निरीक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।