हरिद्वार,नकली दवाओं का कारोबार करने के मामले में एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही उसके पास से भारी मात्रा मे नकली दवाई का कच्चा माल भी बरामद हुआ है
मिली जानकारी अनुसार पांच गोदामों में छापा मार किया नकली दवाएं बनाने का कच्चा माल बरामद।।
गंगनहर थाना क्षेत्र के सलेमपुर की कई दुकानों में छिपाकर रखा गया था नकली दवा बनाने का सामान।STF ने भारी मात्रा में बरामद की एक्सपायरी दवाएं एक आरोपी अरेस्ट।।
नकली दवाओं के कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी STF पूर्व में भी STF ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री में की थी छापेमारी।।
मौके बरामद किए थे केमिकल और नकली कैप्सूल।।