हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के शिवपुरी मे कार्तिकेय अपार्टमेट की दुकान मे आज सुबह के समय शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ओशो कंप्यूटर सेंटर में आग लगा गई जिसके बाद पूरी दुकान मे धुआं ही धुआं देखने को मिला जब दुकान के मालिक ने देखा तो तब तक सब जलकर खाक हो गया दुकान मालिक ने बताया कि सुबह के समय दुकान खोली थी कुछ देर के लिए वह दुकान बंद करके कही चला गया जब वापिस लौट कर देखा तो दुकान में आग लगी थी सभी लोग हैरान है कि सब कुछ बंद था उसके बाद भी शॉर्ट सर्किट कैसे हो गया