हरिद्वार, कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में सरगना गिरफ्तार आरोपी एलएलबी का छात्र है

0
18

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर मे कुछ दिन पहले कई जगह फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी वही आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी आज पुलिस ने फायरिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो पिल्ला गैंग का सदस्य बताया जा रहा है आरोपी भानु एलएलबी का छात्र है और हरिद्वार के अलावा देहरादून और सहारनपुर में भी फायरिंग की घटनाओं का अंजाम दे चुका है।

मिली जानकारी अनुसार 15 सितंबर को कनखल के जगजीतपुर इलाके में पिल्ला गैंग के गुर्गों ने जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। जूस विक्रेता मनोज कुमार की दुकान के बाहर भी फायर किया गया था। गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गया।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलते हुए आरोपितों की पहचान कराई और दबिश के दौरान गैंग के सरगना भानु को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि भानु भारद्वाज मूल रूप से लक्सर के भोगपुर गांव का रहने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here