हरिद्वार, कनखल पुलिस को मिलि बड़ी सफलता 10 मोटरसाइकिल सहित 3 गिरफ्तार

0
23

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र में लगातार चोरी कि बारादात बढ़ती जा रही थी घरों से लेकर वाहनों तक की चोरी की जा रही थी जिसको लेकर पुलिस काफी परेशान चल रही थी जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुऐ 10 मोटरसाइकिल समेत 3चोरों को किया गिरफ्तार एक गुरुकुल में बीएससी का छात्र रजत वर्तमान में दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है, दूसरा दीक्षित गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है, और तीसरा यश 10 वी फेल है

मिलि जानकारी अनुसार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे पुलिस को खोखरा तिराह पर तीन युवक बाइक पर आते दिखाई दिए जब पुलिस ने उनको रुकने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगे जिसके चलते पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया

पुछताछ के दौरान आरोपियों ने सारी बारादात का खुलासा कर दिया पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया की तीनों चोर पकड़े गए जिसमे एक गुरुकुल में बीएससी का छात्र रजत वर्तमान में दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है, दूसरा दीक्षित गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है, और तीसरा यश 10 वी फेल है जो भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है, जो चोरी का मास्टरमाइंड है। वही उक्त संबंध में कनखल पुलिस टीम को खुलासे पर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा 10000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीम में कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ०नि चौकी प्रभारी जगजीतपुर देवेन्द्र सिहं तोमर, उ०नि कमल कांत रतूडी, हे०का शूरबीर सिहं, का० सुनील चौहान, का० जितेन्द्र राणा, का० जसबीर सिहं, का० सतेन्द्र व का० बलवन्त शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here