हरिद्वार,हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसने अपनी करतूत छिपाने के लिए उसे गर्भपात की दवा खिला दी। दवा खाने से किशोरी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं किशोरी के प्रेमी ने भी उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के गर्भवती होने और गर्भपात की दवा लेने से तबीयत बिगड़ने पर उसे जब अस्पताल ले जाया गया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता और साथ ही यौन शोषण में शामिल उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने ही यह घिनौना कृत्य किया है। मामले की जानकारी होते ही नाबालिग की बहन ने थाना कनखल पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया।थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि पीड़िता के बयानों से एक और चौंकाने वाली बात सामने आई। पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी निवासी थाना जसपुर उधमसिंह नगर ने भी उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित करते हुए आरोपी पिता के साथ-साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।