हरिद्वार, कल देर रात पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की टीम ने मिलकर सराय मे चल रहे रजत मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसके बाद सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया वही जांच के दौरान मेडिकल से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए मेडिकल संचालक किसी भी प्रतिबंध दवाई का बिल नहीं दिखा पाया ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि बिना सूचना मेडिकल स्टोर चलाने, फर्जी लाइसेंस व फार्मासिस्ट के पंजीकरण के दुरुपयोग जैसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फार्मासिस्ट का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है।
कार्रवाई में शामिल टीमें ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, मेघा (हरिद्वार), अमित कुमार आज़ाद (रुद्रप्रयाग), हार्दिक भट्ट (चमोली), ऋषभ धामा (टिहरी)। एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, राज वर्धन भट्ट। बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, हैड कांस्टेबल हिमेश, कांस्टेबल दिनेश कुमार