हरिद्वार,बहादराबाद थाना क्षेत्र में कल देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली जा लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
मिलि जानकारी अनुसार जब पुलिस टीम बहादराबाद क्षेत्र में भेल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, दोनों को रोकने के लिए पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और धनौरी की तरफ भाग निकले। यह व्यक्ति (मृतक) 4 अन्य लोगों के साथ डकैती में शामिल था. उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था. उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है… इसमें शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.”
बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में घुसकर पहले मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया. जिससे सभी स्टाफ अचेत हो गए. उसके बाद करोडों रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. इस मामले में ज्वैलर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया था.