हरिद्वार, कल देर रात बारिश और तेज तूफान में कई जगह पेड़ पौधे गिर गए वही ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान पर विशालकाय पेड़ गिरने से कई लोग मलबे में दब गए जिसके बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया इसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंचे आला अधिकारी की टीम कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाले गए मजदूर एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया
मिलि जानकारी अनुसार ज्वालापुर में कटहरा बाजार सि्थत अंसारी मार्केट में करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ था। मंगलवार देर शाम बारिश शुरू हुई तो यहां रेहड़ी लगाने वाले कुछ लोग इसके नीचे खड़े हो गए। रात साढ़े नौ बजे पेड़ अचानक गिर गया। दो घंट के रेस्क्यू में इरफान, समीर और हर्ष को निकाल लिया गया। इरफान गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस और मायापुर फायर स्टेशन की टीम चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच गई। भारी भरकम पेड़ को हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। वही मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना पाकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी रेस्क्यू के लिए ज्वालापुर पहुंचे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
तीन लोगों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अभी और कई लोग अंदर फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।