हरिद्वार, कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहनपुरा फ्लाई ओवर के पास एक कार सवार ने तमंचे के बल पर बाइक सवार से बैग और लैपटॉप छीन कर फरार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
मिली जानकारी अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गली नंबर निवासी संयम अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया शनिवार की रात करीब एक बजे वह मंगलौर से बाइक पर रुड़की आ रहे थे। मोहनपुर रेलवे फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली।
बाइक रोकते ही बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें डराते हुए बदमाशो ने उनसे बैग छीन लिया। बैग में दो लैपटॉप, हार्डडिस्क,, स्टांम पेपर अन्य दस्तावेज थे। विरोध करने पर कार सवारों ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे वह डर गये।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात दो बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।