हरिद्वार,गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में प्रभात सेंगर को कुलपति नियुक्त किए जाने के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में विरोध का माहौल गर्मा गया है। कर्मचारियों ने इस निर्णय का तीव्र विरोध किया और कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नई नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान ही कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देते हुए कुलपति को कार्यभार ग्रहण करने से रोकने का प्रयास किया।समविवि में इस दौरान भारी पुलिस तैनात रहा। कर्मचारी कुलपति कार्यालय के बाहर डटे हैं। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने जबरन ताला खोलकर नव नियुक्त कुलपति को कब्जा दिलाया।