हरिद्वार, गंगा किनारे चेंजिंग रूम में अचानक आग लगने से अंदर सो रहा युवक जिंदा जला

0
13

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र की बैरागी कैंप श्मशान घाट के सामने चेंजिंग रूम में अचानक आग लग गई वहीं उसमें सो रहा एक युवक जिंदा जल गया सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज

बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कनखल श्मशान घाट के सामने बैरागी कैंप में गंगा के किनारे बने चेंजिंग रूम में आग लग गई है। सूचना पर एसओ मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और मायापुर से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो एक व्यक्ति का शव जला हुआ पड़ा था।

थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि वह भीख मांगता था और चेंजिंग रूम में ही सोता था। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि चेजिंग रूम में लकड़ी, गत्ते आदि एकत्र कर रखे हुए थे। वह एक प्रतिमा के आगे दीया जलाता था। संभवत: रात में दीये से ही आग लगी होगी। इसके बाद जलने से उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here