हरिद्वार, गुरुकुल विश्वविद्यालय का छात्र हथियार के साथ गिरफ्तार

0
19

हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र से पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का छात्र है। आरोपी युवक के पास से अवैध तंमचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार थाना श्यामपुर प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आपराधिक गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे जाने के संबंध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेश पर कार्यवाही करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तंमचा व एक जिन्दा कारतूस लेकर घूमते हुये रंगे हाथ दबोचा।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो संदिग्ध ने बताया कि वह थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है, जहां उसका कॉलेज के ही कुछ लडकों के साथ विवाद चल रहा है। युवक ने तमंचा व कारतूस अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ था। बरामदगी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में आयुध अधि०) पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम नीरज पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम मौहम्मदपुर धूमी थाना जानी जनपद मेरठ यूपी हाल निवासी जगजीतपुर कनखल है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here