हरिद्वार, घर में धमाका घर की उड़ी छत एक घायल

0
8

हरिद्वार ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र में घर में रखे बारूद में धमाका होने से कमरे की छत उड़ गई। इससे आतिशबाजी का कार्य करने वाला गृह स्वामी गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक एक घर ने पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर पटाखे बनाने का का काम किया जा था। तभी अचानक पटाखा बनाने की सामग्री में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया।

जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ था। जिसे लोगों ने मलबे से बाहर मिलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पटाखा बनाने वाले बारूद में आग लगने से विस्फोट की बात सामने आई है। हालांकि, हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है।

लोग समझे सिलिंडर फटा
धमाका होने पर लोगों को लगा कि कहीं सिलिंडर फट गया है। आजाद को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजने तक उन्हें सच्चाई का पता नहीं चला। पुलिस की तलाशी में जब पटाखे बनाने का सामान बरामद हुआ, तब लोगों को बारूद से धमाका होने की जानकारी हुई। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अवैध रूप से पटाखा बनाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here