हरिद्वार, चार हत्या के ममाले फरार चल रहे पिता पुत्र गिरफ्तार

0
34

हरिद्वार, 2 साल से फरार चल रहे पिता पुत्र को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है वही पिता-पुत्र पर 50-50 हजार का ईनाम था एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद दोनो को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है वही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया

मिलि जानकारी अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में छह मई 2021 को परिजन और ग्रामीण एक महिला का शव दफनाकर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पहले से बैठे गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिश में मृतका के परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। मृतकों में जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द शामिल थे।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में चार व्यक्तियों की निर्मम हत्या की गई थी। मृतकों में जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द शामिल थे।

एसएसपी की ओर से दोनों पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। इस बीच एसटीएफ भी दोनों की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार रात एसटीएफ को दोनों के देवबंद में होने की जानकारी मिली थी।

इस पर टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और लक्सर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनाें की निशानदेही पर गांव से ही एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। दाेनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here