हरिद्वार मे आज सुबह से ही बाजार खुलने शुरू हो गये थे लेकिन जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने सभी बाजार की दुकाने बन्द करानी शुरू कर दी देखते ही देखते बाजार मे माहौल कर्फ्यू मे तब्दील हो गया थोड़ी देर बाद सभी दुकाने बन्द होगयी वही लोगो का कहना है की कोई सूचना ना होने के कारण बाजार की दुकाने खोली गयी थी दुकानदारों का कहना है की किसी अखबार या टीवी पर कभी कोई सूचना नही होती इस प्रकार के लॉक डाउन से दुकानदारों मे रोष है इसमे गरीब आदमी मारा जाता है करोनो महामारी के कारण काम कागज को लेकर हर कोई परेशानी से जूज राहा है ऊपर से इसप्रकार का बन्द
मिली जानकारी के अनुसार कल रात को प्रशासन के आदेश पारित किया था की जनपद हरिद्वार मे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 15अगस्त स्वतंत्र दिवस मनाया जाऐगा जिसके चलते बाजार बन्द रखने की बात कही थी लेकिन उसके बाद भी बाजार खुले थे जिसके बाद जगजीतपुर के चौकी इंचार्ज राजेंद्र रावत ने अपनी टीम को साथ लेकर जगजीतपुर की सभी दुकाने बन्द करायी राजेंद्र रावत अपनी डयूटी को बडी ईमानदारी से निभाते है ये रात दिन अपनी प्रवाह न करते हुए जनता कि सेवा करते है