हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र में आज कल लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद है कई बार कुछ शरारती युवक गली मोहल्ले बदमाशी करते नजर आते है जिसके लिए पुलिस लगातार ऐसे युवकों पर लगाम लगा रही है इसके बाद भी कुछ युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और लगातार क्राइम कर देते है कुछ दिन पहले फुटबॉल ग्राउंड पर एक गोलीकांड हुआ था जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मामली विवाद के बाद सचिन नाम के युवक को गोली मार दी और फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल सचिन का हायर सेंटर में अस्पताल चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सचिन और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बीते बुधवार रात को फुटबॉल ग्राउंड के पास आरोपियों ने सचिन को घेर लिया था। पहले उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर सचिन के ऊपर फायर झोंक दिया। जिसमें युवक घायल हो गया था
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड के पास युवक को गोली मारने की वारदात में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो तमंचे बरामद हुए हैं। इन पर पहले भी हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। अभियुक्त गैंगनुमा तरीके से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त आकाश उर्फ तांत्रिक, निवासी रामदासवाली, मंडावली, बिजनौर, कामेंद्र सिंह, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर, डिकेंद्र उर्फ डीके, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

















