हरिद्वार, जट बहादुरपुर हत्याकांड का मास्टर माइंड जतिन चौधरी सहित 6आरोपी गिरफ्तार विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर भी की थी फायरिंग

0
52

हरिद्वार, देवभूमि हरिद्वार के क्षेत्र जट बहादुरपुर में बीती रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें गोलियां चलाई गई थी इसमें एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई वही सभी स्थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई आज पुलिस ने इस हत्याकांड खुलासा करते हुए जतिन चौधरी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए पुलिस के अनुसार जतिन चौधरी का नाम पहले भी कई मामलों वांछित चल रहा है वही कुछ समय पहले विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर रात के समय फायरिंग करने वाला भी जतिन चौधरी ही पाया गया

मिली जानकारी अनुसार जट बहादरपुर के पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच काफी समय से तनातनी चली आ रही है। रविवार की रात एक्कड़ रेलवे स्टेशन व फाटक के पास दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों तरफ से जमकर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें विकास कुमार पक्ष के राजन को गोली लगी थी।

जतिन चौधरी भी घायल हो गया था। कनखल स्थित निजी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, जतिन के परिजन उसे मेरठ लेकर जा रहे थे। तब पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया और एम्स ऋषिकेश भेज दिया। पुलिस ने रात ही राजन के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया था।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुए हंगामे के बाद से आरोपियों की गिफ्तारी की मांग चल रही थी। कुछ लोगों ने आरोपी का एनकाउंटर तक करने की मांग उठाई। ग्रामीणों की मांग थी कि 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों गिफ्तार किया जाए, जबकि कुछ लोगों 48 घंटे तो की मांग रखी। इस बीच तय हुआ कि 36 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

जतिन चौधरी पुत्र बबीता चौधरी ग्राम बहादुर जट थाना पथरी हरिद्वार, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल ग्राम कंकर खेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश, हर्ष चौधरी पुत्र बबीता चौधरी ग्राम बहादुर जाट थाना पथरी हरिद्वार, हर्षित राठी पुत्र मा ग्राम करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर बबीता चौधरी पुत्र नाथू सिंह ग्राम बहादुरपुर जाट थाना पथरी हरिद्वार

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

सीओ लक्सर नताशा सिंह
थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार
उपनिरीक्षक विपिन कुमार
उपनिरीक्षक अजय कुमार
हे कांस्टेबल वीरेंद्र पॉवर
कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर
कांस्टेबल नवीन कुमार
कांस्टेबल रविदत्त भट्ट
कांस्टेबल दीपक चौधरी
कांस्टेबल मुकेश चौहान
कांस्टेबल सुखविंदर सिंह
कांस्टेबल नारायण राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here