हरिद्वार, कारोनो काल के चलते देश मे लॉक डाउन कर दिया गया है जिसमे की सरकार ने लोगो को जागरूक कराने के लिए तरह तरह के टीवी चैनल बोर्ड आदि लगा रखे जिसे की लोगो मे जागरूकता बढ़ और जान को कोई खतरा ना हो वही सरकार बोलती है की दो गज की दूरी मास्क है जरूरी लेकिन लोग नही मानते वही लोगो का अनावश्यक घूमना मना है जिसके वाद पुलिस ने कारवाही करते हुए आज जमालपुर मे अनावश्यक घुम रहे लोगो को घर जाने के लिए कहा वही पुलीस ने किसी व्यक्ति का चालान नही किया लेकिन दो गरीब सब्जी बोलो के कांटे उठा कर ले गए जबकि जमालपुर कला मे शाम के समय होते ही काफी संख्या मे लोग अपने घरों से बाहर आकार घूमने लगते है सरकार ने दुकानें खुलने का समय निर्धारित किया हुआ है उसके वाद भी काफी दुकानें खुली रहती हैं लेकिन पुलीस कोई कारवाही नही करती
मिलि जानकारी के अनुसार आज जगजीतपुर चौकी से राउंड पर घुम रहे पुलीस कर्मियो को सुचना मिलि कि जमालपुर कला रवि दास मन्दिर के पास अनावश्यक लोग घुम रहे है पुलीस के आने पर बाहर घुम रहे लोगो मे भगड़ मच गई और कुछ लोगों ने अपने चेहरे को मास्क से ढक लिया वही पुलीस ने दो सब्जी वालो के काटे उठा कर जगजीतपुर चौकी ले गए लेकिन जो लोग बाहर घुम रहे उनके खिलाफ़ नही की गई कोई कारवाही