हरिद्वार, जमालापुर कला में सैकड़ों लोगों ने थामा आप का दामन

0
34

हरिद्वार ग्रामीण जमालापुर कला में सैकड़ों लोगों ने थामा :- आप का दामन
रविवार को जमालापुर कला में सैकड़ों ग्रामीणों ने रविदास मंदिर के प्रांगण में पूर्व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एवम अनिल सती के संचालन में बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा इस अवसर पर जंगपुरा से विधायक एवम केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, पूर्व विधानसभा ग्रामीण यशपाल सिंह चौहान, सेक्टर इंचार्ज नवीन मारया , सर्किल इंचार्ज संजू नारंग, अर्जुन सिंह, अंकुर बागडी, राकेश लोहट, अम्बरीष गिरी, प्रवीण सिंह, ममता सिंह, शाहीन अशरफ, संजीव चौहान एवं महिला नेता संध्या उपस्तिथ रही।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में जमालपुर के पूर्व प्रधान नत्थू सिंह के साथ परवीन कुमार एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सदस्यता ली। रांनीपुर विधानसभा से करण सिंह के साथ संदीप, दीपक एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here