हरिद्वार, हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बहादुरपुर खादर गांव के अमरीश और अशोक के बीच जमीन का विवाद था जिसमें अशोक की मौत हुई है। पेट में सरिया घोंपकर अशोक की हत्या की गई है। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई