हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कल सभी शिक्षा संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए मौसम विभाग द्वारा दो दिन का रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर कहा हैभारत मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 31 अगस्त, 2025 को सायं 06:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीब्र से अत्यन्त तीब्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।