हरिद्वार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शासकीय कार्यों में लापरवाही के चलते कार्मिक को किया निलंबित

0
11

हरिद्वार, शासन के कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक महेश कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा भेजी गई आख्या के आधार पर की गई, जिसमें कार्मिक पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और तहसीलदार द्वारा जारी स्पष्टीकरण का उत्तर न देने का उल्लेख किया गया था।

तहसीलदार हरिद्वार द्वारा उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन श्री महेश कुमार सोनी द्वारा निर्धारित समयावधि में कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए निलंबन अवधि में सोनी को कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग में सम्बद्ध किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शासन की कार्यप्रणाली में लापरवाही, उदासीनता या अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।निलंबन अवधि के दौरान महेश कुमार सोनी को कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग में संबद्ध किया गया है। निलंबन की अवधि में महेश कुमार सोनी को प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here