हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के लिए पढ़ाई से लेकर डांस क्लॉस तक एकेडमी का सहारा लेते हैं जहां बच्चे डांस सीख कर बड़े-बड़े प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं लेकिन आज हरिद्वार से एक मामला सामना आया यहां डांस सीखने वाली दो नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफडीएस डांस क्लास संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 22 दिसम्बर 24 को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिक बेटी और उसकी सहेली के साथ एफडीएस डांस क्लास संचालक आशीष सिंह उर्फ आशू निवासी एसएमजेएन डिग्री कॉलेज की गली गोविन्दपुरी ज्वालापुर द्वारा जबरन दुष्कर्म किया, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने घटना से एसएसपी को अवगत कराया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को बीती शाम गोविन्द घाट से दबोच लिया।