हरिद्वार, मांगलौर कोतवाली क्षेत्र मे उस बक्क्त चीख पुकार मच गई जब एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलट गई ये बस हरिद्वार से गुजरात जा रही थी जिसमे एक महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मिली जानकारी अनुसार गुजरात से श्रद्धालुओं की एक बस स्नान के लिए हरिद्वार आई थी, बीती रात सभी यात्री मथुरा वापस जा रहे थे, बस जैसे ही मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब पांच लोग घायल हो गए. वहीं बस की चपेट में एक स्थानीय बाइक सवार भी आ गया. बस पलटने से अंजली (13) राहुल (42) कांता (40) लागूबेन (50) और मिट्ठल (61) निवासी गुजरात करीब 5 यात्री गंभीर रूप घायल हो गए।
जबकि बस की चपेट में आने से मंगलौर निवासी एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक युवक का नाम अर्जुन (26) निवासी मुंडलाना गांव बताया जा रहा है. वहीं अन्य घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है