हरिद्वार, कल देर रात कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी के पास पुराने शराब के ठेके के सामने तेज गति से आ रहे हैं ट्रक मोड़ पर पलट गया जिसमे भारी भरकम टरबाइन थी वही ट्रक से भारी मात्रा मे पेट्रोल निकल रहा है किसी प्रकार कोई जनहानि नही हुई
मिली जानकारी अनुसार पंजाब से चलकर लक्सर शुगर मिल मे एक मशीन का पार्ट देने के बाद विजनौर के लिए निकल पड़ा ट्रक चालक चेतन जैसे ही कंखल क्षेत्र मे पंहुचा तो जगाजीपुर चौकी के पास पुराने शराव के ठेके के पास मोड़ पर पलट गया वही ये हादसा रात 11बजे का है जिसमे किसी प्रकार की हानि नही हुई लेकिन ट्रक से लगातार पेट्रोल निकल रहा हैट्रक चालक चेतन ने बातया की दूसरा पार्ट भारी होने के कारण ट्रक मे इधर उधर हिलने लगा जिस कारण ये हादसा हुआ
वही चौकी प्रभारी खमेद्र गंगवार ने मौके पर पहुँच कर ड्रावर को सुक्षित बाहर निकाला पुलिस ने ट्रक को वहां से हटाने के लिए क्रेन को बुलवाया लेकिन मशीन का पार्ट भारी होने के कारण वह उसका उठा नही पाई जिसके कारण बड़ी मशीन को बुलाया जाएगा