हरिद्वार,श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार पति-पत्नी और पुत्र घायल हो गए। कार सवार परिवार पिथौरागढ़ डीडीहाट का रहने वाला है
घटना मंगलवार की दोपहर की है। जब एक कार नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार की तरफ आ रही थी। चंडी चौकी के सामने पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे करीब 30-35 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत चंडी चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने तुरंत के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कार में सवार गोविंद सिंह चुफाल (55) पुत्र कुंदन सिंह, ललिता चुफाल (50) पत्नी गोविंद सिंह चुफाल, निखिल चुफाल (24) निवासीगण डीडीहाट पिथौरागढ़ घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालत खतरे से बाहर है। परिवार पिथौरागढ़ से आ रहा था और देहरादून जा रहा था