हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे वही आज सुबह के समय तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने भैंस और बग्गी को मारी टक्कर वही भैंस और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं
खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी पोपिन(28) पुत्र लखीराम, शेखर(25) पुत्र सोमी, सौरभ पुत्र चरण सिंह रविवार तड़के करीब छह बजे अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खानपुर की ओर खेतों में जा रहे थे। जैसे ही वह खानपुर-लक्सर हाईवे पर खानपुर कस्बे के पास पहुंचे। इसी दौरान लक्सर की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही पोपिन की मौत हो गई।