हरिद्वार, थाना कनखल में डॉक्टर और वार्ड बॉय के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

0
120

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप में कुछ दिन पहले 40 कट्टे दवाइयों के जमीन मे दबाए गए थे जिसका पता चलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जेसीबी बुलाकर जमीन को खुदवाया और काफी मात्रा में दवाइयां बरामद की जिसको लेकर  थाना कनखल में सीएचसी डॉक्टर और वार्ड बॉय खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया

मिली जानकारी अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर सरकारी दवाइयों को दबाने के मामले में बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक और वार्ड बॉय की संलिप्तता सामने आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कनखल थाने में डा. हेमंत आर्य और वार्ड बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी डा. हेमंत आर्य ने जेसीबी चालक रवि कुमार को बुलाकर रात के समय यह दवाइयां जमीन में दवाई गई थी जिसके बाद इस मामले में नगर निगम के जेसीबी चालक का नाम सामने आने पर नगर आयुक्त ने उसे सस्पेंड कर दिया था। डा. हेमंत आर्य नगर निगम में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here