हरिद्वार, दसवीं का छात्र हत्या के लिए तमंचा लेकर स्कूल में पहुंचा प्रिंसिपल की तहरीर पर छात्र गिरफ्तार

0
57

हरिद्वार, आजकल बड़ों से लेकर बच्चों तक गुस्से का कहर बढ़ता जा रहा है वही ताजा मामला एक हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र से आ रहा है दसवीं का छात्र 12वीं क्लास के विद्यार्थी को जान से मारने के लिए तमंचा और कारतूस लेकर स्कूल पहुंचा बैग की चेकिंग के दौरान स्कूल टीचर ने दोनों चीज बरामद कर ली जिसके बाद उसको प्रिंसिपल के समक्ष ले जाया गया जहां पर प्रिंसिपल की शिकायत के बाद छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया

मिली जानकारी अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का एक छात्र जवाहर नवोदय स्कूल रोशनाबाद में कक्षा 10 में पढ़ता है। कुछ दिन पहले उसके 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय शिक्षकों ने बीच-बचाव करा दिया था। लेकिन छात्र का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसके बाद उसने खौफनाक वारदात को अंजाम देने का फैसला लिया वहीं छात्रा अपने बैग में एक तमंचा और कारतूस लेकर स्कूल में पहुंचा जिसकी सूचना उसके सहपाठी ने क्लास टीचर को दी इस दौरान क्लास टीचर ने उसका बैग चेक किया तो उसमें एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ

प्रिंसिपल छात्र को तमंचे व कारतूस सहित जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास लेकर पहुंचा और पूरा मामला बताया।

डीएम ने उन्हें सिडकुल थाने भेजा। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तमंचे व कारतूस कब्जे में ले लिए हैं और छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here