हरिद्वार, थाना श्यामपुर क्षेत्र के चिला रेंज मछला कुंड जाने वाले रास्ते पर एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी जिसकी सूचना मिलती है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहे थे वहीं जांच करने में पता लगा की युक्ति की मौत हो चुकी थी उसके मोबाइल से उसकी लोकेशन और उसके परिवार वाले संपर्क किया गया
मिलि जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि चीला मार्ग पर मछला कुंड जाने वाले रास्ते पर एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। एसओ नितेश शर्मा, चंडी चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं युवती की जांच की गई तो युवती की सांस थम चुकी थी वही उसके पास से एक बैग मिला मोबाइल फोन मिला। बैग के अंदर से एक शॉल, एक गिलास के साथ सफेद रंग का पाउडर मिला।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन खंगालने पर मृतका की शिनाख्त आराधना (35) पुत्री अभयनाथ निवासी द्वारिका सेक्टर एक दिल्ली के तौर पर हुई है। परिजनों से संपर्क साधने पर मालूम हुआ कि आराधना अविवाहिता है। और घर से नाराज होकर चली गई थी इसे काफी समय ढूंढा जा रहा था जिसका कुछ पता नहीं चल रहा था वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया