हरिद्वार, दिल्ली के चार कावड़िए गंगा मे नहाने के दौरान डूबे

0
74

हरिद्वार, कावडियो की संख्या इस बार पहले से कई गुना बढ़ी है वही प्रशासन का मानना है कि इस बार कुंभ मेले में 5 करोड शिवभक्त आने संभावना है जिसको लेकर सरकार अलर्ट पर थी वही गंगा स्नान करने के लिए हर रोज भक्तों का तांता लगा रहता है. राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण बीते दिनों में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है प्रशासन लगातार भक्तों से नदी के तेज धार में नहीं जाने और किनारे बनाए गए घाटों पर ही स्नान करने की अपील कर रहा है.वही आज दिल्ली के चार कावड़िए गंगा मे नहाने के दौरान डूब गए जिसमे से एक को वहा खड़े यात्रियों ने बचा लिया और एक शव बरामद हो गया वही दो की तलाश जारी है सभी कावड़िए दिल्ली से बाइक पर हरिद्वार आए थे

मिली जानकारी अनुसार दिल्ली के मानसरोवर पार्क न्यू मार्डन जिला शाहदरा के रहने वाले अमन (23 वर्ष), प्रियांशु श्रीवास्तव (23वर्ष), यश गुप्ता (21 वर्ष) और विनीत रविवार को कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे। सोमवार को भारत माता मंदिर के पास गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक युवक प्रियांशु अचानक गंगा में डूबने लगा।जल पुलिस ने मशक्कत के बाद अमन का शव गंगा से बरामद कर लिया है। जबकि प्रियांशु व यश गुप्ता का कुछ अता पता नहीं चल सका है। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here