हरिद्वार, दिल्ली के 50हजार ईनामी बदमाश को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार (विजय पंडित) आज रानीपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बडी कामयाबी मिली जब उन्होंने दिल्ली से फरार चल रहे 50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए
मिली जानकारी अनुसार टिहरी विस्थापित कॉलोनी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद पुलिस ने उसको रुकने को कहां लेकिन वह पुलिस को देख कर भाग लगा जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली गई जिसमे 9 एमएम की पिस्टल छह जिंदा कारतूस बरामद किए पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अब्बास उर्फ राजू बेचैन निवासी ब्रह्मपुरी नई दिल्ली बताया।
उसने पूछताछ में कबूल किया कि सितंबर 2019 में नई दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र में उसने सूफी कलवा नामक बदमाश का मर्डर किया था। तभी से वह फरार चल रहा है और दिल्ली पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है। इस पर हरिद्वार की पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा तो बदमाश के कुबूलनामे की तस्दीक हुई। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस शिद्दत से इनामी की तलाश में जुटी थी।