हरिद्वार, देह व्यापार के धंधे में लगातार पुलिस कार्रवाई करते नजर आ रही है वही पहले भी पुलिस ने कई होटल और मकान पर छापा मार कर कार्रवाई करते हुए कई लड़कियों को इस धंधे से छुड़वाया है वही आज सिडकुल पुलिस ने एक मकान पर छापा मारते हुए दो युवती समेत एक युवक को गिरफ्तार किया वहीं उनके पास से नगदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई
मिली जानकारी अनुसार आज सिडकुल थाना पुलिस ने सीओ सदर स्वपनिल मुयाल के निर्देश पर कार्यवाही करते हुऐ आज हेतमपुर शिवम एकेडमी के पास एक मकान पर छापा मार कर दो युवती सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है वही युवक बाजपुर के उधमसिंह नगर का रहना वाला है और वर्तमान मे सुमन नगर मे रहता है पुलिस टीम मे शामिल सीओ सदर स्वपनिल मुयाल एस आई देवेंद्र चौहान एस आई मनीषा नेगी कांस्टेबल मनीष में विजय नेगी शामिल रहे