हरिद्वार,चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद के बहुउद्देशीय हाल में खुले मंच से पुलिस के जवानों से संवाद कर यात्रा प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगे और समस्याओं पर चर्चा की। एसएसपी ने बताया कि यात्रा क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल वाहनों की अनावश्यक पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे और गंतव्य की सही जानकारी देंगे।
सोमवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस के जवानों से जनसंवाद कर यात्रा प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगे और समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यात्रा क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।जनपद में चारधाम यात्रा का नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला को नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने कहा कि रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस वाहनों को सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से पार्क नहीं होने देंगे। सभी पुलिसकर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार से पेश आएं
श्रद्धालुओं के जानकारी मांगने पर शालीनता से जवाब दिया जाए। प्रत्येक सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर प्रभारी अपने-अपने सुपर जोन में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते रहेंगे। एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाया गया है। यात्रा के दृष्टिगत चमगादड़ टापू व यातायात डायवर्जन होने पर बैरागी कैंप को होल्डिंग एरिया चिह्नित किया गया है। नारसन बॉर्डर को स्क्रीनिंग प्वाइंट के लिए चिह्नित किया है।
ये पुलिस बल चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगाया गया
एसएसपी ने बताया कि यात्रा ड्यूटी में दो एएसपी, छह सीओ, इंस्पेक्टर, एसओ, एसएसआई 11, एसआई 25, हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल 90, सात महिला कांस्टेबल, एक टीआई, चार एसआई व एएसआई, 10 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 69 होमगार्ड, बीडीएस टीम/डॉग स्क्वायड टीम 12, फायर सर्विस चार यूनिट, जल पुलिस की सात टीम, पीएसी की कए कंपनी तैनात की गई है।