हरिद्वार-:लंढौरा क्षेत्र मे धरने पर बठे किसानो और पुलिस के बीच आज नोक झोक हो गयी जबरन पुलिस ने किसानो को वहां से उठा कर वहां काम शुरू करा दिया वही शन्ति भंग मे पुलिस ने 25लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मंगलौर से हरिद्वार के बीच बाईपास का निर्माण चल रहा है, इसका कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार की ओर से उन्हें बढ़ी दरों पर मुआवजा नहीं दिया गया है। इस पर मंगलवार को नगला इमरती गांव में किसान परिवार सहित धरने पर बैठ गए और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस बात की जानकारी एनएच के अधिकारियों ने एसडीएम को दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें मौके से हटने को कहा, लेकिन किसान नहीं हटे। इस बात को लेकर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने किसानों, महिला एवं बच्चों को जबरन धरने से हटाकर काम शुरू करा दिया। साथ ही 20 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवा दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले में नगला इमरती गांव के 25व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।