हरिद्वार,धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर हंगामे के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर रुपये का लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन मे एक मकान मे धर्मांतरण का मामला सामने आया है जिसके बाद भाजपा और बजरंग दल के लोगो ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया था वही थाना पथरी क्षेत्र के फेरूपुर के गंगदासपुर निवासी सचिन सैनी पुत्र हरि सिंह ने थाना पथरी में मुकदमा दर्ज कराया था
सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले दिनेश नाम के व्यक्ति से रोशनाबाद कल्याण विभाग में मुलाकात हुई थी सचिन काफी परेशान चल रहा था जिसके चलते उसने अपनी सारी परेशानी दिनेश को बताइए दिनेश ने कहा कि हमारे घर पर सत्संग होता है वहां पर आकर तुम्हारे सब समस्या समाधान हो जाएगा
सचिन दिनेश की बात सुनकर उसके घर पहुंचा और उसने देखा कि वहां सत्संग के नाम पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है उसकी मुलाकात जैबिस्टन, स्टैला और गिनी नाम के व्यक्ति ने उसके ₹200000 दिए और अपना धर्म परिवर्तन करने की बात कही जिसके बाद सचिन ने अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए साफ मना कर दिया तो उन्होंने उससे ₹200000 भी वापस ले लिए सचिन की शिकायत पर थाना कनखल प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ जारी है